अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस भेजा गया, माघ मेले से बैन कर देंगे

प्रयागराज। प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच विवाद बढ़ गया है। प्रशासन ने को 48 घंटे के अंदर दूसरा नोटिस भेजा है। अविमुक्तेश्वरानंद के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगी राज सरकार ने मुताबिक, शिविर के पीछे चिपकाए गए नोटिस में लिखा है कि आपको मेले से हमेशा के लिए प्रतिबंधित क्यों न कर दिया जाए। नोटिस में कहा गया कि मौनी अमावस्या के दिन आपने इमरजेंसी के लिए रिजर्व पांटून पुल पर लगा बैरियर तोड़ दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिना अनुमति के बग्घी के साथ संगम की ओर जाने की कोशिश की। उस वक्त संगम में भीड़ थी। इससे भगदड़ का खतरा पैदा हो गया। आपके कृत्य से व्यवस्था छिन्न-भिन्न हुई। अगर 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संस्था को दी गई जमीन और सुविधाएं रद्द की जा सकती हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने मेले में खुद को शंकराचार्य बताकर बोर्ड लगाने पर भी आपत्ति जताई है। कहा है- यह कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हो सकता है।








