Advertisement

धार : बसंत पंचमी पर भोजशाला में शांति से पूजा जारी, दोपहर में होगी नमाज…

8000 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन-एआई से निगरानी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज धार। धार स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी की पूजा शुरू हो गई है। सूर्योदय के साथ हिंदू पक्ष ने पूजा शुरू की। दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज एक खास क्षेत्र में अता की जाएगी। आमतौर पर बसंत पंचमी पर पूजा और जुमे के दिन नमाज की ही अनुमति रहती है, लेकिन जब दोनों एक ही दिन पड़ते हैं तो तनाव की स्थिति बनती है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के 8000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा अक्षर, स्वर एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की कृपा से सभी का जीवन ज्ञान, सृजनशीलता, सुख और समृद्धि से परिपूर्ण हो यही मेरी मंगलकामना।

Advertisement

धार एसपी बोले- संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर
धार एसपी मयंक अवस्थी ने भोजशाला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा- सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। धार शहर को 7 जोन में बांटा गया है, जिन्हें एसपी रैंक के अफसर मॉनिटर कर रहे हैं। एक-एक गली चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर है।

पीजी कॉलेज में अस्थाई जेल, तीन बड़े हॉल रिजर्व

Advertisement

किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए इस बार पीजी कॉलेज में अस्थाई जेल तैयार की गई है। विधिक कक्षा संचालित परिसर में तीन बड़े हॉल रिजर्व किए गए हैं। 27 जनवरी तक कॉलेज का अस्थाई जेल के रूप में उपयोग किया जाएगा।

Related Articles