फोरलेन के लिए जूना सोमवारिया से इमली तिराहा तक साइट क्लीयर

क्राउड मैनेजमेंट के लिए किया जा रहा विस्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जूना सोमवारिया से पीपलीनाका होते हुए इमली तिराहा तक फोरलेन निर्माण के लिए साइट क्लीयर किया जा रहा है। रास्ते में वाल्मीकि धाम के बाहर मिट्टी के टीले को काटकर रास्ता चौड़ा किया जा रहा। 26 करोड़ रुपए से होने वाले मार्ग के विस्तार के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाई थी। इस मार्ग की लंबाई 1.7 किलोमीटर है जिसके आसपास भवन, दुकान, गार्डन, गोशाला और धार्मिक स्थलों के अलावा कुछ कारखाने भी हैं।
जूना सोमवारिया से पीपलीनाका चौराहे तक के हिस्से में कई जगह पर तो शासकीय जमीन है, ऐसे में साइट क्लीयर करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मिट्टी के टीले को जेसीबी से काटकर डंपरों में मिट्टी भरी जा रही है। बताया जा रहा है कि साइट क्लीयर होने के बाद शेष हिस्से में काम किया जाएगा। मार्ग में पीपलीनाका चौराहा से इमली चौराहा तक दोनों ओर घर-प्रतिष्ठान, धर्मस्थल, टॉवर आदि हैं।
भीड़ प्रबंधन में मदद
पिछले साल दिसंबर में यूडीए और ठेकेदार की टीम ने नपती कर मार्ग पर प्रभावित होने वाले भवनों पर निशान लगाए थे। माना जा रहा है कि इस मार्ग के विस्तार से आगामी सिंहस्थ महापर्व में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
ऐसा होगा फोरलेन
फोरलेन बनने के बाद मिड डिवाइडर के साथ सेंट्रल लाइटिंग की जाएगी। भवनों के सामने पेवर ब्लॉक के फुटपाथ बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पीपलीनाका और इमली चौक को बेहद आकर्षक बनाया जाएगा।
धूल उडऩे से हो रही परेशानी
वर्तमान में मिट्टी को टीले को काटते समय काफी धूल उड़ रही है जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन गुजरने के दौरान यह धूल आंखों में भी जा रही है जिससे आंखें लाल हो रही हैं। इसके अलावा लोगों को सांस की समस्या का सामाना भी करना पड़ सकता है।









