आज शहर आएंगे सीएम दो दिन तक उज्जैन रहेंगे

भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव के शनिवार रात तक शहर आने की संभावना है। अगले दो दिन तक वह उज्जैन में ही रुकेंगे। इस दौरान वह भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
समाजसेवी डॉ. रवि सोलंकी के मुताबिक सीएम रात तक उज्जैन पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम यहीं होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह सीएम तरणताल चौराहे से राहगीरी में शामिल होंगे। सुबह ११ बजे वह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नादब्रह्मा कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सीएम हरिफाटक ओवरब्रिज की अन्य भुजाओं और स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन भी करेंगे।
कार्तिक मेला ग्राउंड में झंडा फहराएंगे
सोमवार को सीएम कार्तिक मेला ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएंगे। अग्रवाल ने बताया कि भाजपा ने गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों को आमंत्रित करने के लिए परचों का वितरण किया है। बाजार और मोहल्लों में जाकर रहवासियों को निमंत्रित किया है। चूंकि इस बार गणतंत्र दिवस सिंहस्थ थीम पर है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिकों से शामिल होने की अपील की जा रही है।
नादब्रह्मा कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के रजत जयंती समारोह की कड़ी में रविवार को नादब्रह्मा कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। सुबह 11बजे होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया करेंगे। विशेष अतिथि टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के मेडिकल ऑनकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुमार प्रभाष होंगे। सुरासा स्थित कॉलेज परिसर में होने वाले आयोजन में शामिल होने का अनुरोध अध्यक्ष डॉ. सुधीर गवारीकर और सचिव डॉ. वीके महाडिक ने किया है।









