रिपब्लिक डे परेड में शामिल होगा एनएसएस कैडेट महेश चौहान

उज्जैन। नईदिल्ली में गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) पर होने वाली परेड में इस बार सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का छात्र और एनएसएस कैडेट महेश सेन चौहान शामिल होगा। महेश दिल्ली में ही है। एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ. शेखर मैदमवार ने बताया कैडेट चौहान प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में एमए तृतीय सेमेस्टर का छात्र है। विवि का वह एकमात्र कैडेट है जिसका चयन इस परेड के लिए हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भोपाल में सलामी देंगे विनय और रोशनी: इसी तरह २६ जनवरी को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विवि परिक्षेत्र के उत्कृष्ट एनएसएस कैडेट्स विनय शर्मा और रोशनी मकवाना सलामी देते हुए सम्राट विक्रमादित्य विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे। कैडेट विनय मंदसौर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज का छात्र है, जबकि रोशनी रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा हैं।









