तराना में लौटे ‘अमन’ के दिन स्कूल खुले, बच्चों की संख्या कम रही

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। तराना में पिछले दिनों हुआ सांप्रदायिक संघर्ष अब पूरी तरह से थम गया है, यहां अमन के दिन लौट आए हंै। सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के सभी स्कूल खुले, झंडावंदन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए लेकिन इस बार स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही। वजह, खौफ कि कहीं फिर कुछ न हो जाए। बहरहाल, तराना में शुक्रवार रात के बाद से कोई नई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है। सोमवार सुबह स्टेडियम ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह कड़ोदिया ने यहां ध्वज फहराया। तहसील मुख्यालय के इस कार्यक्रम में विधायक महेश परमार, जिला पंचायत सदस्य मुकेश परमार, पूर्व विधायक ताराचंद गोयल, एसडीएम ब्रजेश सक्सेना, शहरकाजी शफीउल्लाह खान सहित कई गणमान्यजन शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
हिंदूवादी नेता साहिल ठाकुर पर हमला करने वाले सभी 6 आरोपी सलमान बैग निवासी काजी चौक और उसके साथी ईशान मिर्जा, सपान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, रिजवान मिर्जा और नावेद शुक्रवार देर रात पुलिस गिरफ्त में आ गए थे। शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा गया था। सोमवार को रिमांड अवधि पूरी हो रही है, दोपहर बाद इन्हें पुलिस द्वारा फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।
फिलहाल 6 बसें चलना शुरू
तराना से उज्जैन के बीच 20 से ज्यादा बसें चलती हैं। 13 बसों को सांप्रदायिक विवाद में नुकसान हुआ। बस ऑपरेटर्स भी खौफ की वजह से इन्हें वापस सडक़ पर नहीं लाना चाह रहे। एसडीएम और एसडीओपी द्वारा रविवार शाम बस ऑपरेटर्स के साथ बातचीत की। दो बस ऑपरेटर बस चलाने के लिए राजी भी हो गए। इसके बाद रविवार शाम से ही अंजनीलाल और आनंद ट्रेवल्स की 6 बसें तराना-उज्जैन के बीच चलना शुरू हो गई।









