3.47करोड़ से बनेगा नया स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

पहले चरण में बनेगी बाउंड्रीवॉल और 200 मीटर लंबा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, वर्कऑर्डर जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शहर को खेल के क्षेत्र में नई सौगात मिलने जा रही है। इसके तहत कानीपुरा प्रधानमंत्री आवास मल्टी के पास नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत यह प्रोजेक्ट तैयार किया है जो 1.703 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा। जिसकी कुल लागत 3.47 करोड़ रुपए है। हाल ही में इसके लिए भूमिपूजन हुआ। निर्माण एजेंसी को वर्कऑर्डर जारी कर दिया गया है। पहले चरण में बाउंड्रीवॉल और 200 मीटर लंबा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनेगा।
दूसरे चरण में इनडोर स्टेडियम बिल्डिंग, ओपन गार्डन एरिया, डेकोरेटिव वेलकम वॉल, स्ट्रीट लाइटिंग और बैडमिंटन कोर्ट तैयार किया जाएगा। दरअसल, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहर के युवाओं और खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं देना है। शासन स्तर पर पहले ही स्थान तय हो चुका था। अब निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। संभावना जताई गई है कि इसे समयसीमा में पूरा कर लिया जाएगा। परिसर में मल्टीपरपज खेल क्षेत्र, जिम्नेशियम और मलखंभ जैसी खेल सुविधाएं भी होंगी।
बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों के लिए हॉस्टल ब्लॉक का प्रावधान किया है जिससे उन्हें रहने और अभ्यास करने में आसानी होगी। आगंतुकों और खिलाडिय़ों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। सुरक्षा के लिए गार्ड रूम और परिसर के अंदर उचित व्यवस्था की जाएगी। जल निकासी के लिए परिसर में पीछे की ओर नाला बनाया जाएगा और भविष्य में विस्तार के लिए रिजर्व लैंड भी छोड़ा जाएगा।









