भाव बढ़े तो गिरवी रकम छुड़ाने के लिए दो भाइयों के परिवार में मारपीट

उज्जैन। सोना-चांदी के भाव बढऩे के बाद अब लोग अपनी पुरानी गिरवी रखी रकम छुड़ाने मेें रुचि दिखा रहे हैें। मंगलवार रात को एक परिवार में पुरानी गिरवी रकम छुड़ाने के मामले में ही विवाद हो गया जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घटना चिंतामन थाना क्षेत्र के गोंदिया गांव की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यहां रहने वाले भंवरलाल पिता रामचंद्र मकवाना (50) और उनके बेटे दिनेश व बहू उर्मिला पर उनके ही भाई के बेटे कमल, सुनील और राजाराम ने हमला कर घायल कर दिया। तीनों का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल भंवरलाल ने बताया कि उसके छोटे भाई मुन्ना ने परिवार की रकम दो साल पहले गिरवी रखी थी। उस रकम को छुड़ाने के लिए जब उसने जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा रकम की उन्हें जानकारी नहीं है। विवाद होने पर मंगलवार रात को भाई के बेटों ने उन पनर हमला कर दिया। चिंतामन पुलिस ने मामले में कायमी की है।









