Advertisement

जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस से महिला यात्री का आभूषणों से भरा बैग चोरी, दो और पैसेंजरों को बनाया निशाना

भोपाल से उज्जैन आ रही थीं, बैग में रखे थे जेवरात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ट्रेनों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार बदमाश यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में भोपाल से उज्जैन की यात्रा कर रही महिला यात्री का बैग जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस से चोरी हो गया जिसमें सोने और चांदी को आभूषण रखे थे।

जीआरपी ने बताया कि घटना बुधवार रात 8.40 बजे की है। पूजा पति शुभम ठाकुर (22) निवासी चांदवाड़ी, भोपाल ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस के जनरल कोच में भाई विशाल और राजेश चौहान के साथ भोपाल से उज्जैन की यात्रा कर रही थीं। भोपाल स्टेशन पर ट्रेन चलने के बाद उनका बैग अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। बैग में चांदी का एक कमरबंद, सोने के टॉप्स, चांदी की पायजेब और बच्चों के चांदी के कड़े रखे थे जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई है। उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी को शिकायत की। मामले में जीरो पर कायमी कर केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी गई है।

Advertisement

इधर, ट्रेन में सफर कर रही दो महिलाओं के बैग और मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आई है। दोनों ही वारदात बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। रेलवे पुलिस ने दोनों ही मामले जांच में लिए हैं। चोरी की पहली घटना साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। इस ट्रेन में सवार अयोध्या निवासी श्वेता खत्री का बैग अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। बैग में 8 हजार रुपए नगद सहित करीब 52 हजार रुपए कीमत का सामान था। उज्जैन दर्शन करने आई श्वेता खत्री ने रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा भोपाल निवासी दीक्षा परिहार का 79 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन सोमनाथ एक्सप्रेस से चोरी हो गया है। चोरी की यह घटना कालीसिंध से उज्जैन के बीच हुई है।

Advertisement

Related Articles