पांच दिन बाद से शादियों की धूम, चिंतामन गणेश मंदिर पर आमंत्रण के लिए कतार

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 5 दिन बाद 4 फरवरी से शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस साल कम दिन होने के कारण मुहुर्त पर शादियों की धूम रहेगी। बुधवार से चिंतामन गणेश मंदिर पर आमंत्रण देने वालों की कतार लग रही है। फरवरी से वैवाहिक आयोजनों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। मकर संक्रांति से मलमास की समाप्ति के बाद विवाह व मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। वसंत पंचमी पर काफी संख्या में शादियां होती हैं। लेकिन इस बार तारा अस्त होने के कारण बसंत पंचमी भी सूनी रही। विवाह मुहुर्त 4 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इस कारण इंतजार में बैठे लोग अब शादियों में जुट गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पंचक के बाद आमंत्रण बंटना शुरू
श्री चिंतामण गणेश मंदिर के पुजारी पं. ईश्वर शर्मा ने बताया कि 20 से 25 जनवरी तक पंचक थे। पंचक खत्म होते ही 26 जनवरी से मंदिर पर आमंत्रण देने वालों की भीड़ जुट रही है। रोज लंबी कतार लग रही है। इसके अलावा पाती की लगन के लिए भी काफी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। पाती लगन पूर्णिमा 1 फरवरी तक ही लिखी जाएगी। फिर अगले 15 दिन शुक्ल पक्ष में पाती नहीं लिखी जाएंगी। इस कारण भी लोग पाती लगन के लिए पहुंच रहे हैं।









