Wednesday, November 29, 2023
HomeदेशCM शिवराज ने किया मां तुझे प्रमाण योजना का शुभारंभ

CM शिवराज ने किया मां तुझे प्रमाण योजना का शुभारंभ

मध्य प्रदेश सरकार की मा तुझे प्रणाम योजना का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दोबारा शुभारंभ किया। योजना की शुरुआत में सबसे पहले 196 लाडली लक्ष्मी बेटियां वाघा बॉर्डर के लिए रवाना किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविन्द्र भवन में दोबारा मा तुझे प्रणाम योजना का शुभारंभ अवसर पर कहा कि मैं आज भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटियों पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करते रहना। इनके पांव में कांटा न गड़े। इनको जीवन की हर खुशी मिले, जिससे देश और समाज की प्रगति में मेरी बेटियां अपना योगदान दे सकें।

मुख्यमंत्री ने मा तुझे प्रणाम कार्यक्रम के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य देशभक्ति का भाव पैदा करना है। उन्होंने बताया कि गांव की मिट्टी को ले जाकर हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के माथे पर तिलक करेंगे और वहां की माटी का तिलक लगाकर आएंगे। वॉर्डर से लौटने के बाद गांव में अपने अनुभव का साझा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीएम ने बेटियों से कहा कि हम जैसा सोचते हैं और करते हैं वैसा बन जाते हैं। मैं खुद छोटे से गांव में पैदा हुआ, मेरे पिताजी चाहते थे मैं डॉक्टर बनूं।

मैं पढ़ने-लिखने में भी अच्छा था। नंबर भी अच्छे लाता था। लेकिन मेरे मन में जिद थी कि डॉक्टर बहुत इंपोर्टेंट हैं, लेकिन शिवराज कुछ और बड़ा कर। बड़ा करते करते मैँ मुख्यमंत्री बना और लाड़ली लक्ष्मी योजना बना दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 8 मई को प्रदेश में लाडली लक्ष्मी-2 योजना का शुभारंभ किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में गांव-गांव में लाडली लक्ष्मी बेटियां एकत्रित होंगी, जिनसे मैं संवाद करुंगा। सीएम ने कहा कि 2007 में योजना को शुरू किया गया था।

मेरे दिमाग में कल्पना आई थी कि बेटी पैदा हो तो लखपति हो। आज प्रदेश में 43 लाख योजनाएं है। उन्होंने बेटियों को हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की बात कहीं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर