Advertisement

एक बस-किराया अलग, यात्री बेबस

अक्षरविश्व ने उजागर की थी बस ऑपरेटरों की मनमानी, निकला भी वही

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

देर रात तक चले अभियान में दूसरे दिन मनमाना किराया, परमिट शर्तों के उल्लंघन मामले में 7 बसों के चालान बनाए, पांच जब्त की

उज्जैन। निजी बस संचालकों की मनमानी देखिए कि एक ही बस में मुंबई के लिए सफर करने वाले दो यात्रियों से अलग-अलग 850 और 1250 रुपए किराया वसूला जा रहा था। कुछ बसों में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट का उल्लंघन हो रहा था। आरटीओ ने ऐसी 5 बसें जब्त की हैं और 7 पर कार्रवाई की है। मंगलवार को अक्षरविश्व ने निजी बसों में चल रही मनमानी का उल्लेख किया था। रात में चैकिंग के वक्त बस ऑपरेटरों का मनमाना रवैया सामने भी आ गया।

Advertisement

परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को देर रात तक आरटीओ की टीम ने शहर से गुजरने वाली लंबी दूरी की बसों को चैक किया। इस दौरान ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों में बीच के शहरों की सवारी बैठाते भी पाई गई। जो नियम विरुद्ध था। टीम ने ऐसी 7 बसों के चालान बनाकर 1 लाख 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।

इनके अलावा ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की एक बस की चैकिंग के दौरान यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराया वसूलने का मामला भी सामने आया है। महाराष्ट्र की इस बस में मुंबई का किराया एक यात्री से 850 जबकि दूसरे से 1250 रुपए लिए गए थे। ऐसे में बस को जब्त कर थाने पहुंचाया और उसकी सवारी को दूसरी बसों से गंतव्य रवाना किया। चार अन्य बसों के खिलाफ भी नियमों का उल्लंघन करने पर टीम ने जब्त करने की कार्रवाई की। टीम ने नानाखेड़ा देवासगेट बस स्टैंड क्षेत्र के अलावा हरिफाटक ओवर ब्रिज के समीप चैकिंग अभियान चलाया था।

Advertisement

आज टैक्स बकाया वाहनों की धरपकड़
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत 24 सितंबर को बकाया टैक्स को केंद्रित कर जांच की जाएगी। यह अभियान 30 सितंबर और 5 अक्टूबर को रिपीट भी होगा। 25 सितंबर व एक अक्टूबर को ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग व ओवर पैसेंजर से जुड़े वाहनों की जांच व कार्रवाई होगी।

Related Articles