Advertisement

सवारी से एक दर्जन मोबाइल चोरी, दिल्ली राजस्थान की महिलाओं सहित 6 पकड़ाए

उज्जैन। भगवान महाकाल की चौथी सवारी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालु बनकर पहुंचे चोरों ने आतंक मचा दिया। उन्होंने एक के बाद एक 12 श्रद्धालुओं को शिकार बनाते हुए उनके मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस के पास जब शिकायतें पहुंचीं तो तुरंत एक्शन लेते हुए एक दर्जन संदिग्धों को पकड़ाया गया जिसमें दिल्ली और राजस्थान की महिला सहित कुछ नाबालिग थे। इसमें से आधार दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शेष से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनके नामों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, सोने की कुछ चेन चोरी होने की शिकायतें भी सामने आई हैं लेकिन पुलिस ऐसे किसी मामले से इंकार कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सवारियों में मोबाइल, चेन और रामघाट से बैग चोरी होने की वारदातें हो चुकी हैं।

रामघाट से बैग चोरी
महाकाल पुलिस ने बताया कि रामघाट पर भी सोमवार को काफी भीड़ थी। बाहर से आने वाले श्रद्धालु वहां स्नान कर रहे थे तभी मौका पाकर चोरों ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया। करीब पांच श्रद्धालुओं के बैग चोरी होने की जानकारी मिली है।

Advertisement

दो मोबाइल लौटाए
इधर, पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सवारी में से चोरी हुए दो श्रद्धालुओं के मोबाइल ढूंढ निकाले और फिर इनके सही मालिकों को थाने बुलाकर उन्हें वापस सौंप दिए गए। अपने मोबाइल पाकर श्रद्धालु भी खुश हो गए।

यात्री का मोबाइल ले उड़ा चोर

Advertisement

उज्जैन। भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद अपने घर राजस्थान जाने लिए खड़े यात्री का मोबाइल ट्रेन में चढऩे के दौरान अज्ञात चोर चुरा ले गया।

यात्री संजय पिता रामप्रसाद बाहेती निवासी सोनियाणा, थाना गंगराज, चित्तौडग़ढ़ शनिवार को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। यहां गोलामंडी में उनकी बहन का ससुराल है। संजय ने बताया वह सोमवार रात मालगोदाम पर खड़े होकर जयपुर-भोपाल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। रात करीब 7.50 बजे ट्रेन के जनरल कोच में चढऩे के दौरान किसी ने उनका 15 हजार कीमत का मोबाइल निकाल लिया। मंगलवार सुबह संजय अपने जीजाजी भगवती प्रसाद राठी के साथ जीआरपी थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। यहां से पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए आरपीएफ थाने पहुंचा दिया।

टीटीई का बैग मिला
इधर, देवास रोड स्थित सांई विहार कॉलोनी में रहने वाले टीटीई राजाराम पिता पन्नालाल बैरवा का बैग उज्जैन रेलवे स्टेशन के हेड टीसी ऑफिस से रविवार को चोरी हो गया था जो सोमवार को इंदौर में भोपाल पैसेंजर ट्रेन में सफाई करने के दौरान सफाईकर्मी अतुल देवड़े को लावारिस हालत में पड़ा मिला था जिसे उसने जीआरपी उज्जैन को लौटा दिया।

जीआरपी थाने के प्रधान आरक्षक दयाशंकर धीमर ने बताया बैग में काम से संबंधित दस्तावेज के अलावा कोई कीमती सामान नहीं था इसलिए संभवत: चोर ने बैग ट्रेन में छोड़ दिया। उसमें टीटीई के नाम और मोबाइल नंबर लिखी पर्ची भी थी जिस पर सफाईकर्मी ने कॉल किया तो टीटीई ने उन्हें सारी जानकारी दी जिसके बाद शाम को जीआरपी थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और सफाईकर्मी से बैग वापस ले आए।

Related Articles