अमरनाथ एवेन्यू में फिर दिखा सियारों का झुंड वन विभाग की टीम मुआयना कर वापस लौटी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौररोड स्थित अमरनाथ एवेन्यू में शुक्रवार तड़के फिर से सियारों का झुंड दिखाई देने से कॉलोनी के रहवासी दहशत में आ गए। गुरुवार को वनविभाग की टीम भी कॉलोनी पहुंची और जानकारी लेकर लौट गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अमरनाथ एवेन्यू रहवासी समिति के अध्यक्ष सब्बलसिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सैर पर निकले लोगों को कॉलोनी के बगीचे ओर सड़क पर जंगली जानवर का झुंड फिर से घुमता दिखाई दिया तो वह उनके पास आए थे। उन्होंने वनविभाग को फिर से सूचना दी है। इस बार इन जानवरों की संख्या 10 से 15 थी और यह कॉलोनी के खाली प्लॉटों की तरफ देखे गए। फिलहाल रहवासी दहशत में हैं।
लोमडिय़ों का झुंड भी होने की संभावना
अमरनाथ एवेन्यू में घूम रहे जंगली जानवर लोमडिय़ां हो सकती हैं। सब्बलसिंह का कहना है कि अब तक इन जानवरों ने किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है और मनुष्य को देखकर यह दूर भाग रहे हैं। ऐसे में यह लोमड़ी हो सकती है।
घाट बनने से कटे जंगल कॉलोनी तरह आने की आशंका
अमरनाथ एवेन्यू इंदौर रोड पर है और इसके पास से शिप्रा नदी बहती है। शिप्रा के दोनों किनारों पर पौधारोपण से पिछले 20 साल में घना जंगल विकसित हुआ था। इसमें छोटी जंगली जानवर लोमड़ी, नेवले रहने भी लगे थे लेकिन 29 किलोमीटर लंबे घाटों का निर्माण करने के लिए यह जंगल काटा जा चुका है। ऐसे में आशंका है कि यहां बसे जानवर कॉलोनियों की तरफ आ रहे हों।
हमारी टीम निगरानी कर रही है
अमरनाथ एवेन्यू का वन विभाग की टीम ने मुआयना किया है। वीडियो फुटेज में तो सियार ही दिख रहे हैं। सियार नदियों के किनारे मिलते भी हैं। अमरनाथ एवेन्यू के पीछे शिप्रा नदी भी है। हालांकि वह मनुष्य से डरते हैं। हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रहवासियों को रात में थोड़ा सर्तक रहना होगा।
– अनुराग तिवारी, डीएफओ, उज्जैन









