मंगलनाथ मंदिर में फिर बढ़ी एक गादी 100 रुपए के मामले में एक्शन नहीं

पंडित अमर भारती को गर्भगृह में आपसी समझौते से मिला स्थान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगल ग्रह की उत्पत्ति के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में करीब पांच साल बाद एक बार फिर पांच गादी की व्यवस्था शुरू हो गई है। भारती परिवार के पंडित अमर भारती को पांचवी गादी सौंपी गई है। दूसरी ओर गर्भगृह में 100 रुपए की अलग दक्षिणा को लेकर हुए विवाद में मंदिर प्रशासन ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। मामले में प्रशासक की ओर से एक बार फिर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व एसडीएम को पत्र दिया गया है।
मंगलनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है लेकिन महंत की गादी पर चार पुजारी ही बैठते हैं। मंदिर में आठ पुजारियों की नियुक्ति का मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच सोमवार से मंदिर के गर्भगृह में पंडित अमर भारती को दोबारा गादी सौंपी गई है। चार पांच साल पहले तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने अमर भारती का पूजा कराने का अधिकार खत्म कर दिया था। इस कारण केवल चार गादी की व्यवस्था चल रही थी। सूत्रों के अनुसार भारती परिवार ने आपसी समझौते के तहत इस नई व्यवस्था को दोबारा लागू।किया है। पंडित आलोक चौबे और दीप्तेश दुबे की नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। मंदिर प्रशासन ने अभी पांच गादी की व्यवस्था को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है।
मंदिर के गर्भगृह में 100 रुपए की दक्षिणा लेकर प्रवेश को लेकर प्रशासक केके पाठक ने चिमनगंज पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया था। साथ ही कलेक्टर और एसडीएम को भी पत्र भेजकर अवगत कराया है। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर प्रशासक ने एसडीएम को दोबारा पत्र भेजा है। गर्भगृह में 100 रुपए की रसीद कटाए बगैर प्रवेश देने से मंदिर प्रशासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी मंदिर की पारदर्शी व्यवस्था लागू नहीं की जा सकी है।
गादी पर बैठना आरंभ किया है
सोमवार से महंत की गादी पर बैठकर पूजा कराना आरंभ किया है। पहले भी यही व्यवस्था लागू थी, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर मनीषसिंह के आदेश से बदल गई थी। अब दोबारा वही व्यवस्था आरंभ की गई है।
अमर भारती, पुजारी
अभी कोई आदेश जारी नहीं
मंदिर में नई पूजन व्यवस्था की जानकारी नहीं है। इसको लेकर मैंने अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है। 100 रुपए के शुल्क मामले में अभी विचार चल रहा।
एलएन गर्ग, एसडीएम व अध्यक्ष मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति









