उज्जैन। स्वर लोकरंग कला संस्थान, ऋषि नगर के कलाकारों ने मालवी लोकगीतों के कार्यक्रम लोकगीतों के रंग मनीषा व्यास के संग में समां बांध दिया। कार्यक्रम में मनीषा व्यास और उनके शिष्या पदमा जादव, सरिता व्यास, अमृता राठौर, आशा राठौर, डॉ. सुपर्णा मंडल, अनुसंधा मालवीय, चि.आरव, अंश राठौर, स्मिता चौकीकर, सौम्या पोरवाल, निहारिका पोरवाल, साक्षी पोरवाल ने उम्दा प्रस्तुति दी।
रिदम् पर अंशुल भटनागर एवं हार्मोनियम पर अनुराग गोमे ने संगत की। अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि सुगनचंद जैन, राजेंद्र चावड़ा, नंद किशोर पांचाल, अनिल पांचाल, दीपक जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक माया बदेका ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में सुगनचंद जैन ने बेटियों के सम्मान में गीत पढ़ा। जानकारी नंदकिशोर पांचाल ने दी।