देवासरोड डिवाइन वैली की दुकानों में लगी भीषण आग

रात तीन बजे गार्ड ने देखा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

4 दुकानें, वाहन जलकर राख….

चार दमकलों ने पाया काबू

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सोमवार-मंगलवार की रात देवास रोड स्थित डिवाइन वैली की दुकानों में आग लग गई। गार्ड ने सबसे पहले आग की लपटें देखीं। राहगीरों से मदद मांगी। किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 40 मिनट बाद दमकलें वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।

डिवाइन वैली में रात की ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड मेहरबान परमार पिता रामलाल ने बताया कि करीब 3 बजे डिवाइन वैली के बाहर निगरानी के लिए पहुंचा तो देखा राजधानी पान की दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं। आग भीषण थी जो दूसरी दुकानों तक पहुंच रही थी। उसने बताया कि देवास रोड से गुजर रहे लोगों को हाथ दिखाकर रोका व आसपास के लोगों को भी बुलाया। इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

करीब 40 मिनट बाद 4 दमकलें यहां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। राजधानी पान की दुकान के अलावा मानसरोवर एव्हर फ्रेश, बालाजी टाइल्स व एक खाली दुकान भी आग की चपेट में आई। एव्हरफ्रेश संचालक नीरज लालवानी निवासी महाकाल सिंधी कॉलोनी ने बताया कि आग संभवत: शार्ट-सर्किट से लगी होगी। उनकी दुकान का काउंटर, विद्युत उपकरण, वायरिंग आदि जले हैं।

दूसरी मंजिल तक पहुंची लपटें
पान की दुकान से शुरू हुई आग आसपास की तीन दुकानों को अपनी लपेट में लेने के बाद इतनी भयावह हुई कि दूसरी मंजिल स्थित कोचिंग हॉल तक पहुंच गई। हालांकि दो दुकानों और कोचिंग हॉल के फ्रंट आग की चपेट में आए हैं जिनके बोर्ड आदि जले हैं। दुकान संचालक ने बताया कि डिवाइन वैली स्थित एव्हरफ्रेश, चाय, पान आदि की दुकानें रात 12-1 बजे तक खुली रहती हैं। कल भी देर रात दुकान बंद कर घर पहुंचे थे और दो घटे बाद आग लगने की सूचना मिली।

 

Related Articles