पुलिस एक्शन मूड में, चाइना डोर वालों की अब खैर नहीं
पतंग उड़ाने वालों को भी दबोच रही पुलिस
चाइना डोर के साथ पकड़ लिया 3 युवकों को हैंड माइक से कर रहे हैं प्रेम पूर्वक आग्रह
लोगों को बचाने के लिए ड्रोन का प्रयोग
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। जानलेवा चाइना डोर को लेकर अब पुलिस एक्शन मूड में आ गई है। पतंगबाजों को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू हो गया है। दो नाबालिग और एक बालिग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस का सारा ध्यान बेगमबाग, तोपखाना, कोट मोहल्ला और नागौरी मोहल्ले की तरफ ही रहा। पुलिस की यह कार्रवाई बता रही है अब इस डोर से पतंग उड़ाने वालों की खैर नहीं है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर सीएसपी ओपी मिश्रा के नेतृत्व में महाकाल पुलिस ने अपने इलाके में पतंगबाज पकड़ो अभियान का श्रीगणेश किया। पुलिस की टीम हैंड माइक लेकर प्रेम से समझाने निकली। लोगों से कहा गया कि वे चाइना डोर का इस्तेमाल न करें।
यह डोर किसी की जान ले सकती है। पुलिस के इस अभियान की क्षेत्र में चर्चा और हलचल रही। बताते हैं कि पतंग उड़ाने वालों ने पेंच लड़ाने के बजाय पतंग उतार ली और इधर-उधर हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई से तीन लोग नहीं बच सके। हुचके और डोर सहित तीन लोग पकड़ लिए गए, इनमें दो नाबालिग थे। एक बालिग जीतेंद्र वर्मा भी था। इसी प्रकार नीलंगगा पुलिस ने देवेंद्र नामक युवक को चाइना डोर के गट्टे के साथ हिरासत में लिया है। वहीं सोहेब खान और माहिन खान को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट
पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गई। लोगों ने इस पर कमेंट भी दिए। संतोष सिंघल का कहना था कि हर साल यह कार्रवाई होती है, लेकिन होता कुछ नहीं है। कपिल राठौर ने लिखा कि अभी भी बहुत से लोग चाइना डोर का प्रयोग कर रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
मनी सुमन ने कमेंट किया कि इन लोगों पर दस हजार का चालान काटा जाए। तब जाकर यह मानेंगे। मनोज पारिख ने कमेंट किया है कि बहुत हो गया। अब तो मान जाओ। मत किसी का गला काटो। अपनी अंगुली काट कर देखो। कुछ लोगों ने खतरनाक कमेंट किए हैं। कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई के लिए प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया की खबर पर टिप्पणी में इमोजी का इस्तेमाल किया है।
हम किसी को छोड़ेंगे नहीं
सीएसपी ओपी मिश्रा ने कहा कि चाइना डोर को लेकर जनता बेहद परेशान है। हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। टीम काम कर रही है। इधर महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अभियान छेड़ दिया गया है। चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों को बख्शेंगे नहीं। हमारे कुछ जवान सादी वर्दी में भी हैं। जनता का सहयोग अपेक्षित है।
सूचना दें, नाम गुप्त रखेंगे
एसपी शर्मा ने बताया कि अब दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई कीे गई है। आम लोगों से अपील गई है कि वे अपने बच्चों से कहें कि चाइना डोर का प्रयोग न करें। यदि कोई व्यक्ति चाइना डोर बेच रहा है। कोई खरीद रहा है। कोई इस डोर से पतंग उड़ा रहा है तो 07342525253 पर या डायल 100 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जनहित में पुलिस को सहयोग दें।