पड़ोसियों के बीच पानी भरने के विवाद में खूब चले पत्थर

By AV News

दोनों पक्षों में महिला सहित तीन लोग हुए घायल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सुबह पानी भरने के विवाद में पड़ोसियों के बीच पत्थर चले जिसमें एक महिल सहित तीन लोग घायल हुए। महाकाल थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया व शिकायत दर्ज की।

बिंदु माली पिता धुल माली 42 वर्ष निवासी पीपलीबाजार जयसिंहपुरा ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी रूकमा घर के बाहर पानी भर रही थी तभी गणेश व उसके भाई राजा ने विवाद शुरू किया। बिंदु उन्हें समझाने गया तो दोनों भाईयों ने मिलकर बिंदु पर पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिाय व रूकमा को भी पीटा। वहीं दूसरे पक्ष के गणेश ने बताया कि मैंने दुकान के बाहर नल लगवाया था लेकिन बिंदु और उसकी पत्नी हमें ही पानी नहीं भरने दे रहे थे बिंदु ने पत्थर से हमला कर सिर फोड़ा है। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिये सीएच पहुंचाया।

Share This Article