राजा रघुवंशी के मर्डर से पहले सोनम संग ट्रैकिंग का नया वीडियो आया सामने

इंदौर। राजा रघुवंशी और सोनम का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों जंगल के बीच से निकलते हुए पहाड़ी पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल शिलांग के करीब डबल डेकर रूट पर एक टूरिस्ट के कैमरे में ये दोनों रिकॉर्ड हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
देव सिंह नाम के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर राजा और सोनम का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 23 मई के दिन मैं मेघालय के डबल डेकर रूट पर घूमने के लिए गया था, इस दौरान वहां कई वीडियो भी रिकॉर्ड किए। कल जब मैं सारे वीडियो को देख रहा था तो इसमें मुझे इंदौर का वह कपल दिखाई दिया।
देव सिंह ने लिखा कि उस समय सुबह के करीब 9.45 बज रहे होंगे, जब हम नीचे उतर रहे थे और राजा और सोनम ऊपर चढ़ रहे थे। सोनम ने वही सफेद रंग की टी शर्ट पहन रखी है, जो राजा की लाश के पास से बरामद हुई थी। उन्होंने लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो मेघालय पुलिस को राजा मर्डर केस की कड़ियां जोड़ने में मदद करेगा।
देव सिंह ने लिखा है किे मैंने जब राजा को उस वीडियो में देखा तो मुझे उनके साथ हुई घटना के लिए बहुत बुरा लगा। वो बहुत ही सामान्य लग रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है। मेरे पास एक और वीडियो हैं, जिसमें इंदौर के वो तीन लोग भी दिख रहे हैं जो राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ऊपर पहुंचे थे।
AdvertisementView this post on Instagram