चालू होने से पहले ही रुद्रसागर पर बने सम्राट अशोक सेतु का एक हिस्सा टूटा

By AV News

चौकीदार बोला- रात में डंपर ने मारी टक्कर, बैरिकेड्स हटाकर निकलने लगे लोग

उज्जैन। रुद्रसागर पर 25.22 करोड़ रुपए की लागत से बना ब्रिज के एक हिस्से को रविवार-सोमवार की दरमियानी रात वहीं मिट्टी निकालने वाले डंपर ने टक्कर मार दी जिससे शक्तिपथ की ओर ब्रिज का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिल्सी जगह-जगह से उखड़ गई और पिलर भी टूट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने वहां लगे बैरिकेड्स हटाकर निकलना भी शुरू कर दिया।

दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर के पीछे वाले हिस्से में रुद्रसागर के ऊपर शक्ति पथ से मानसरोवर तक जाने के लिए करीब ढाई वर्ष पहले मई 2022 में ब्रिज का काम शुरू किया गया था। 25.22 करोड़ रुपए से बने इस ब्रिज का काम इसी साल पूरा होने के बाद 15 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका लोकार्पण किया था। उम्मीद थी कि इसके शुरू होने से चारधाम से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब डेढ़ किमी की दूरी कम हो जाएगी जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी लेकिन ब्रिज शुरू होता उससे पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया।

रात में डंपर ने मारी टक्कर

मेरे जीजाजी अशोक कछावा ब्रिज की चौकीदारी का काम करते हैं। वह कहीं बाहर गए हैं इसलिए उनकी जगह मैं (राजेश पगाड़ा) चौकीदार का काम कर रहा हूं। वर्तमान में यहां पोकलेन और डंपर की मदद से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है। रात में डंपर मिट्टी लेकर निकलते हैं। रविवार शाम तक ब्रिज बिल्कुल सही था। रात १०.३० बजे से अलसुबह ५ बजे के बीच डंपर की टक्कर से ही यह टूटा है। इस संबंध में ठेकेदार को सूचना दे दी है।
(जैसा चौकीदार राजेश पगाड़ा ने अक्षर विश्व को बताया।)

कुछ दिनों में खुलने वाला था
नवागत कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने २४ अप्रैल को इसका निरीक्षण किया था और कहा कि कुछ सुरक्षा कार्य और सफाई होने के बाद इसे कुछ दिनों में दर्शनार्थियों के लिए चालू कर दिया जाएगा लेकिन डंपर की टक्कर से ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसके शुरू होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब संभवत: मरम्मत के बाद ही यह शुरू हो सकेगा लेकिन उसमें कितन समय लगेगा, यह कहा नहीं जा सकता।

लोग बैरिकेड्स हटाकर घुसे
सोमवार सुबह शक्तिपथ की ओर से आए कुछ लोग बैरिकेड्स हटाकर ब्रिज से मानसरोवर की ओर गुजरते रहे। उन्हें देख अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और उनके पीछे-पीछे ब्रिज से गुजरने लगे। कुछ लोग वहां खड़े होकर सेल्फी लेने गए लेकिन उन्हें रोकने के लिए वहां ना तो चौकीदार था और ना ही कोई और।

ब्रिज एक नजर में
ब्रिज 200 मीटर लंबा और ६ मीटर चौड़ा बनाया है। ब्रिज के मध्य 19 मीटर चौड़ी जगह रखी गई है। दोनों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई है। यहां से श्रद्धालु रुद्रसागर की खूबसूरती और श्री महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *