Advertisement

चाकू मारने वाले तीन बदमाशों का निकाला जुलूस

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चामुंडा माता चौराहा और दौलतगंज चौराहा पर सरेराह लोगों पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाशों की हेकड़ी देवासगेट पुलिस ने निकाल दी। तीनों को पकड़कर क्षेत्र में घुमाया गया। यह सभी आदतन अपराधी है और इन पर प्रकरण दर्ज हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

4 अक्टूबर को इन्होंने श्रीकाकुलम निवासी रवि पिता संजीव राव चिट्टी पर हमला बोला था। रवि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह उज्जैन दर्शन करने आया था। चामुंडा माता चौराहा पर उस पर हमला बोला गया था। इस घटना के कुछ ही समय बाद दौलतगंज चौराहे पर भी एक व्यक्ति पर हमला बोला गया था। चाकूबाजी की इस घटना से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेगमबाग निवासी शाहरुख उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद फारूक को पकड़ा था। उसने अपने तीन साथियों की जानकारी दी थी।

पुलिस ने इनमें से शोएब अख्तर उर्फ इला पिता मोहम्मद शेख निवासी जामा मस्जिद गली, इमरान उर्फ टेडी पिता अब्दुल कादर खान निवासी मोहननगर को को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका चौथा साथी फरार है। आरोपियों ने घटना कबूल कर ली है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपना रूतबा कायम रखने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को पुलिस रिकॉर्ड है। इनसे पूछताछ करने के लिए मौके पर ले जाया गया। इस दौरान तीनों के पैर में चोट लगी थी और सिर पर पट्टियां बंधी थीं।

Advertisement

Related Articles