वकील सहित 3 का अपहरण करने वालों का जुलूस निकाला

कोर्ट परिसर में वकीलों ने की आरोपियों की धुनाई, 4 बदमाश पकड़ाए, 12 से अधिक की तलाश जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। आठ दिन पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र से वकील सहित 3 व्यक्ति का अपहरण कर बदमाशों ने रातडिय़ा ले जाकर मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया और कल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां वकीलों ने बदमाशों की धुनाई कर दी। पुलिस ने बदमाशों से मौका मुआयना भी कराया।

यह था मामला

8 अप्रैल को अजय पिता जगदीश विश्वकर्मा ने नीलगंगा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उसने कुलदीप सिंह सरकार से जमीन की अदला बदली की थी। उक्त जमीन कुलदीप सिंह सरदार ने संदीप जाट बोस ग्रुप को दे दी। अपनी जमीन वापस लेने के लिए अजय ने संदीप जाट से संपर्क किया तो उसने अपने ऑफिस बुलाया था। जहां संदीप तो नहीं मिला लेकिन उसके साथी मिले जिन्होंने गाली गलौज के बाद कट्टा अड़ाकर अजय सहित उसके वकील दोस्त व एक अन्य का अपहरण कर कार में बैठाया और रातडिय़ा ले गए। वहां संदीप के साथियों ने तीनों के साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े, मुर्गा बनाकर माफी मंगवाई जिसका वीडियो भी बनाया था।

ऐसे गिरफ्त में आए बदमाश

पुलिस ने मामले में अपहरण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की जिसमें ग्राम आकासोदा निवासी लखन सिंह पिता इंदरसिंह सोलंकी को उसके घर से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जब्त की। उससे पूछताछ के बाद रणजीत हनुमान नागतलाई निवासी अनिल मण्डलोई पिता इंदर मण्डलोई, रातडिय़ा निवासी बच्चन सिंह चौधरी पिता जानकीलाल चौधरी और रातडिय़ा निवासी विजय पिता विक्रमसिंह कछावा को गिरफ्तार किया।

मौका मुआयना कराने के बाद कोर्ट पेशी

पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद घटना स्थल का मौका मुआयना कराया गया। यहां बदमाश कान पकडक़र पुलिस के साथ चल रहे थे। इसके बाद पुलिस चारों को कोर्ट पेशी पर लेकर पहुंची। यहां पेशी के बाद लौटते समय आक्रोशित वकीलों ने चारों बदमाशों की धुनाई कर दी। हालांकि इस संबंध में माधव नगर टीआई राकेश भारती का कहना है कि थाने पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Related Articles