शराब पीने के दौरान कहासुनी, युवक को साथियों ने ही मारे चाकू

एक हिरासत में, दो फरार, चिमनगंज पुलिस जांच में जुटी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आगर रोड स्थित कलाली पर शराब पीने के दौरान बुधवार सुबह विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि युवक पर उसके ही तीन साथियों से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लिया। इसके बाद तीनों भाग निकले। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को चरक अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर है।
घायल का नाम प्रहलाद पिता कमलनाथ निवासी निजातपुरा है। परिजनों ने बताया कि वह उद्योगपुरी स्थित मेहंदी की फैक्ट्री में काम करता है। बुधवार सुबह करीब ६ बजे वह आगर रोड स्थित कलाली पर शराब पीने गया था। उसके साथ तीन साथी भी है। चारों शराब पी रहे थे तभी उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि प्रहलाद पर उसके साथियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पैर पर चाकू लगने से प्रहलाद वही गिर गया जिसके बाद हमलावर भाग निकले। सूचना पर चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसका काफी खून बह चुका था। उसे तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने एक हमलावर गौरव मराठा निवासी गांधीनगर को पकड़ा है, जबकि दो फरार है जिनकी भी तलाश की जा रही है।
26 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ युवक पकड़ाया
उज्जैन। रलायता भोजा रोड स्थित रामगढ़ फंटे से शराब बेचने की फिराक में खड़े नशे के सौदागर को भैरवगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश पिता निर्भय सिंह कीर (३०) निवासी आबूखाना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से २६ क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत २३४० रुपए है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर तस्कर को गिरफ्तार किया है।