एसपी बोले…टॉप 10 और टॉप 5 की रैंकिंग बनेगी, महाकाल थाने की टीम को मिले 3500 रुपए
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिले के थानों में सीएम हेल्पलाइन की सैकड़ों शिकायतें लंबित हैं। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने वाली टीम को 5 से 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के सभी थाना प्रभारी अपने यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तेजी से कर रहे हैं। इस काम में तेजी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा रैकिंग के आधार पर पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पाराशर ने बताया कि टॉप 10 में आने वालों को 5 हजार और टॉप 5 में आने वालों को 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की रैकिंग पोर्टल पर ऑनलाइन दिखती है। उसी आधार पर पुरस्कार का निर्धारण किया जाना है।
महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की कुल 25 लंबित शिकायतों में से एक ही दिन में 10 शिकायतों का निराकरण कराने के बाद शिकायतें बंद कराई गई हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के 7 सदस्यों को 3500 रुपए का नकद इनाम दिया गया है।