Advertisement

कारों की हेराफेरी कर युवकों से बदमाश ने लाखों रु. ठगे

भोपाल के युवक पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बैंक से फाइनेंस और गिरवी रखी कारों को उज्जैन के युवकों को बेचकर भोपाल के युवक ने लाखों की ठगी की। इसकी शिकायत महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

 

पुलिस ने बताया कि बेगमबाग कॉलोनी में रहने वाला 28 वर्षीय रिजवान पिता इलियास खान ने 5 अक्टूबर 2023 को अपने दोस्त अमजद पिता आजम खान निवासी चितेरा बाखल से परिवार के लिए कार खरीदने की बात कही थी। अमजद ने इब्राहीमगंज हमीदिया रोड भोपाल में रहने वाले शाहरूख पिता शाहीद खान से बात कराई। उसने 3.50 लाख रुपए में रिजवान को कार बेची जिसका भुगतान रिजवान ने ऑनलाइन किया था। इस दौरान शाहरूख ने एनओसी व अन्य कागजात 8 दिन बात देने की बात कही थी लेकिन उक्त कागजात नहीं दिए। रिजवान ने कार का स्टेटमेंट ऑनलाइन चैक किया तो पता चला कि उक्त कार इक्वाट्स फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस है और उस पर 6 लाख रुपए बकाया है।

Advertisement

रुपए वापस मांगे तो कार ले गया
रिजवान ने शाहरूख से संपर्क किया और उससे कहा कि तुमने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। अपनी कार वापस लेकर जाओ और मेरे रुपए लौटा दो। 25 नवंबर 23 को शाहरूख उज्जैन आया और रिजवान से कार वापस लेकर चला गया। उसने रुपए लौटाने की बात कही थी लेकिन वापस नहीं किए और उसी कार को भोपाल के पूर्व पार्षद रफिक को गिरवी रख दी।
गिरवी कार देकर 5.80 लाख ठगे: रिजवान ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत महाकाल थाने में दर्ज कराई तो पता चला कि शाहरूख ने बेगमबाग कॉलोनी में रहने वाले शाकिब पिता सरफराज के साथ भी धोखाधड़ी की है। उसने शाकिब को गिरवी रखी कार 5.80 लाख रुपए में बेचकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस अब शाहरूख की तलाश कर रही है।

Advertisement

Related Articles