Advertisement

तेज रफ्तार बस पलटी, एक महिला की मौत, 25 यात्री घायल

शाजापुर में दो हादसे: शाजापुर-आगर मार्ग पर कारों की टक्कर में दो युवकों ने तोड़ा दम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख-पुकार…

अक्षरविश्व न्यूज शाजापुर। शाजापुर में दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं 25 यात्री घायल हो गए। शनिवार रात शाजापुर-आगर मार्ग पर दो कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

सुनेरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभयपुर गांव के पास तेज रफ्तार बस सडक़ के किनारे पलट गई। बस गुजरात के जामनगर से दतिया के इंदरगढ़ जा रही थी। हादसे में गायत्री बाई पति ओमप्रकाश निवासी अकबरपुर यूपी महिला की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एंबुलेंस 108, पुलिस वाहन और निजी गाडिय़ों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से बस से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायल दतिया, शिवपुरी और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

सडक़ पर जाम, क्रेन की मदद से हटाई बस
एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने एसडीओपी, एसडीएम, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस को हाईवे से हटाया। हादसे के चलते हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई थी। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया। ज्यादातर यात्री मजदूरी करने वाले थे, जो जामनगर से अपने गृह क्षेत्र लौट रहे थे।

Advertisement

बस यात्री बोले- नशे में धुत्त था ड्राइवर

यात्री फिरोज खान ने बताया कि बस खचाखच भरी थी। ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था। बस स्टाफ रास्ते में आपस में विवाद कर रहा था। बस को धीरे चलाने के लिए भी ड्राइवर से कहा था, लेकिन उसने नहीं सुना। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

दो कारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

शनिवार रात को ही शाजापुर-आगर मार्ग पर ग्राम कतवारिया के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में दोनों कार चालकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान किसान मांगीलाल शर्मा निवासी डोंगरगांव और वाहिद खां निवासी ग्राम दुपाड़ा के रूप में हुई है। मांगीलाल सब्जी लेकर मारुति अल्टो कार से शाजापुर मंडी आ रहे थे, जबकि वाजिद खां बलेनो कार से शुजालपुर से घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें सडक़ से उछलकर अलग-अलग दिशाओं में जा गिरीं। स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

Related Articles