Advertisement

साइंस कॉलेज के बाहर छात्रा को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारी

सहेली बोली… टक्कर के बाद 10 फीट ऊपर हवा में उछल कर गिरी, यू टर्न लेकर भाग गया कार चालक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर के बाद छात्रा जमीन से 10 फीट ऊपर तक उछली फिर जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोंटे आई। खास बात यह कि कार चालक रुका नहीं बल्कि यू टर्न लेकर भाग गया। सहेली के पिता ने अपनी ऑटो से छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।

 

सेमली नलखेड़ा निवासी लक्ष्मी पति प्रीतम बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसकी परीक्षा सुबह 7 से 9 बजे के बीच देवासरोड स्थित साइंस कॉलेज में चल रही है। वह परीक्षा देने के बाद सहेलियों के साथ कॉलेज से बाहर निकलकर मेनरोड पर आई। इसी दौरान नागझिरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने लक्ष्मी को जोरदार टक्कर मार दी। उसकी सहेली तनिशा निवासी आदर्श राजीव नगर ने बताया कि कार की टक्कर से लक्ष्मी सडक़ से 10 फीट ऊपर तक उछल कर दूर जाकर जमीन पर गिरी जिससे उसे गंभीर चोंटे आईं। कार चालक ने कुछ सेकंड के लिए अपनी कार धीमी की और बाद में आगे ट्राफिक सिग्नल से कार का यू टर्न लेकर वापस नागझिरी की तरफ कार लेकर भाग गया।

Advertisement

तड़पती छात्रा को लोग देखते रहे

लक्ष्मी कार की टक्कर लगने के बाद गंभीर घायल हो चुकी थी। दर्द से तड़प रही थी, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। इसी दौरान छात्रा तनिशा के पिता राजेश अपनी ऑटो से बेटी को लेने आए थे। उन्होंने लक्ष्मी को घायल हालत में तड़पते देखा और तत्काल ऑटो में डालकर चरक अस्पताल लेकर आए। लक्ष्मी के ही मोबाइल से उसके पति व परिजन को सूचना दी।
तड़पती छात्रा को लोग देखते रहे

Advertisement

Related Articles