Advertisement

प्लेटफॉर्म एक पर सो रहे यात्री का मोबाइल जेब से निकाल ले गया चोर

सुबह 7 बजे नींद खुली तो जीआरपी थाने पहुंचा पैसेंजर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ट्रेनों के साथ प्लेटफॉर्म पर भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सो रहे पैसेंजर का मोबाइल उसकी जेब से अज्ञात बदमाश निकालकर ले गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो चोरी का पता चला जिसके बाद उसने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

 

फरियादी का नाम कान्हा राम पिता पद्मा राम है जो राजस्थान के नागौर जिले के मोकलपुर का रहने वाला है। कान्हा ने बताया कि वह चैन्नई की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता है और घर जा रहा था। 20 दिसंबर को वह उज्जैन पहुंचा और महाकाल दर्शन करने के लिए रुक गया। दर्शन करने के बाद रविवार को नागौर जाने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सो गया। देर रात करीब 2.30 बजे उसकी जेब मेें रखा मोबाइल अज्ञात बदमाश चुरा ले गया जिसकी कीमत 22,999 रुपए है। सुबह जब 7 बजे नींद खुली तो मोबाइल चोरी होने का पता चला जिसके बाद जीआरपी थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Advertisement

यात्री करते हैं लापरवाही
जीआरपी का कहना है कि अधिकांश मामलों में यात्री की गलती होती है। अक्सर यात्री जेब में या चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर सो जाते हैं और इसी का फायदा चोर उठाते हैं। अपने सामान के प्रति पैसेंजर्स को भी सजग होना चाहिए।

Advertisement

Related Articles