इंदौर में युवती ने किया सुसाइड, प्रेमी पर केस दर्ज

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में प्रेमिका की मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने शादी का वादा करके बाद में मुकर गया था, जिससे युवती ने आत्महत्या कर ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भंवरकुआं पुलिस के एसआई धर्मवीर सिंह चौहान ने बताया कि आरती (पुत्री गुलाब शर्मा, निवासी भंवरकुआं) ने 28 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। मौके से पुलिस ने उसका आईफोन जब्त किया था। मोबाइल की जांच में इंस्टाग्राम चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग मिली।
चैटिंग के अनुसार, 24 अप्रैल को आरती और उसके प्रेमी प्रशांत (पुत्र मोहन चंद्र तिवारी, निवासी बद्रीपुरा, हल्द्वानी, उत्तराखंड) के बीच बहस हुई थी। इसमें प्रशांत ने आरती से कहा था कि “उसका सिर्फ इस्तेमाल किया है।” इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर भी विवाद हुआ।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि प्रशांत ने आरती से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में इंकार कर दिया। आरती के पिता और परिवार के अन्य लोगों ने भी पुलिस को दिए बयानों में यही बात बताई।
सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मामले की आगे जांच जारी है।










