बाइक से अहमदाबाद जा रहे थे कार से भिड़े, एक युवक की मौत

महाकाल दर्शन के बाद नलवा के पास हादसा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। बाइक से अहमदाबाद जा रहे युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई। दूसरा घायल है। चिंतामण थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

संतोष पिता पानसिंह बघेल 27 वर्ष निवासी अहमदाबाद, हिमांशु पिता होकमसिंह पाल के साथ दो दिन पहले बाइक से उज्जैन दर्शन करने आया था। रविवार दोपहर 3.30 बजे दोनों देवदर्शन के बाद नलवा रोड़ से अहमदाबाद लौट रहे थे तभी सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में संतोष बघेल की मृत्यु हो गई व हिमांशु घायल हुआ। हिमांशु ने बताया कि बाइक संतोष चला रहा था। उसने हेलमेट भी पहना था। पेट में गंभीर चोंट आने के कारण उसकी मृत्यु हुई। हिमांशु के मुताबिक संतोष बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करता था। उसका 1 वर्ष का बच्चा है।








