पार्टी मनाकर घर लौट रहे युवक को दोस्तों ने घेरकर उतारा मौत के घाट

अक्षरविश्व न्यूज|इंदौर। विजय नगर इलाके में एक अवैध शराब अहाते से पार्टी मनाकर लौट रहे युवक को उसके ही चार दोस्तों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया व तीन की तलाश जारी है। विवाद की वजह एक दिन पहले हुई अनबन बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस के अनुसार, पार्थ दीवान अपने दोस्त चिराग की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। सभी दोस्त स्कीम नंबर 54 स्थित एक वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य युवकों से पार्थ की कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह मामूली विवाद मारपीट में बदल गया। बदमाशों ने पार्थ पर हमला करने की कोशिश की, तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागा। लेकिन लगभग 50 मीटर दूर तीन हमलावरों ने उसे घेर लिया।
एक आरोपी ने पीछे से पार्थ की पीठ पर चाकू से लगातार कई वार किए और फिर सीने में भी चाकू घोंप दिया। हमले के बाद सभी आरोपी अपनी एक्टिवा से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल पार्थ को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्थ के पुराने दोस्त थे।
क्यूआर कोड से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपियों में से एक लविश वाडे ने शराब की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट किया था। पुलिस ने इसी क्यूआर कोड पेमेंट की डिटेल के आधार पर उसे कालिंदी गोल्ड सिटी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय लविश खून सने कपड़े बदलकर सो रहा था। पूछताछ में उसने अपने दोस्त निकुंज और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है।
मुख्य आरोपी अब भी है फरार
विजयनगर थाने के एसआई अजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पार्थ के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।










