घूरकर देखने की बात पर युवक के साथ मारपीट, सिर फोड़ा

उज्जैन। बडऩगर तहसील के ग्राम भोमलवास में घूरकर देखने की बात पर कुछ लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। जिस दौरान यह वाकया हुआ वह खेत पर दवाई छिडक़ रहा था। मामले में फरियादी ने बडऩगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल का नाम सोहेल पिता दौलत पटेल (23) निवासी भोमलवास है। उसने बताया कि वह गांव में अपने खेत पर मंगलवार को दवाई छिडक़ने जा रहा था। वहीं पर रास्ते में साहिल पिता भादर, इकबाल पिता बाबू, आबिद पिता कादर, इरशाद पिता कादर, साबिर पिता बाबू, सरफराज पिता इकबाल, नाजिर और जाकिर खड़े थे।
इस दौरान मेरी नजर उन पर पड़ी और बाद में खेत पर आकर मैं दवाई छिडक़ने लगा। कुछ देर बाद स्कॉर्पियों से साहिल सहित आठों लोग वहां पहुंचे और कहा कि हमें घूर क्यों रहा था, इसी बात को लेकर उन्होंने मारपीट की। इसमें सोहेल का सिर फूट गया। मामले में बडऩगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।