कुर्सी बेचने जा रहे युवक को देर रात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

उज्जैन। टू व्हीलर से कुर्सी-कंबल बेचने वाले युवक को देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दो दिन इलाज के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पचोला माकड़ौन निवासी २३ वर्षीय युवक मोहन पिता हासमसिंह दायमा बाइक पर कंबल व कुर्सी बेचने का काम करता है। बुधवार रात 2 बजे वो बाइक से कुर्सियां व कंबल लेकर बेचने के लिए रतलाम के लिए निकला था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रास्ते में महिदपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात को ही उसे इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से परिवारजनों को सूचना देकर बुलाया और गंभीर हालत के कारण मोहन को इंदौर रैफर किया गया। परिवारजन उसे आरडी गार्डी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मोहन की मौत हो गई। मामले में चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मोहन के रिश्तेदार प्रभुलाल ने बताया कि मोहन की करीब दस महीने पहले ही शादी हुई थी। परिवार में भाई, माता-पिता व पत्नी है।









