म्यूजियम घूमने आए युवक-युवती को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा, युवक पर धारा 151 के तहत हुई कार्रवाई

भोपाल से परीक्षा देने आई थी युवती, माता-पिता के आने तक वन स्टॉप सेंटर भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकाल महालोक के समीप स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती को लेकर पहुंचा। इसकी सूचना हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने युवक को महाकाल पुलिस के हवाले कर दिया। युवती भोपाल से उज्जैन आरआरबी-नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा देने आई थी। उनके परिजनों के आने तक युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। वहीं युवक पर धारा १५१ के तहत कार्रवाई की गई है।
दरअसल, बडऩगर का रहने वाला जावेद मंसूरी भोपाल की हिंदू युवती को लेकर त्रिवेणी संग्रहालय पहुंचा था। जिसकी सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने महाकाल पुलिस को बुलाकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि युवती उसकी दोस्त है।
दोनों ने भोपाल में साथ में एमएससी किया है। वह युवती को उज्जैन स्टेशन से परीक्षा दिलवाने लाया था लेकिन एग्जाम में समय था इसलिए म्यूजियम घूमने आ गए। इसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परीक्षा केंद्र इंदौर रोड स्थित प्रशांति कॉलेज भेज दिया। उसके परिजनों को बुलाया गया है लेकिन वह शादी में यूपी गए हैं इसलिए युवती को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। परिजनों के आने के बाद युवती को उनके सुपूर्द किया जाएगा। युवक पर धारा १५१ के तहत कार्रवाई की गई है। इधर, हिंदू जागरण मंच ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त युवक के आने के उद्देश्य की गंभीरता से समीक्षा कर जांच की जाए।
इनका कहना
युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा है। परिजनों को सूचना दे दी है, वह किसी शादी में यूपी गए हैं, वहां से आने पर युवती को उनके सुपूर्द किया जाएगा। युवक पर धारा १५१ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
– गगन बादल, टीआई, थाना महाकाल