पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा युवक फांसी पर लटका मिला

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बहादुरगंज में किराए का मकान लेकर रहने वाला युवक फांसी पर लटका मिला। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। बड़ागांव महिदपुर निवासी 21 वर्षीय कैलाश पिता बालूसिंह आंजना भाटगली बहादुरगंज में किराए का मकान लेकर दोस्त विजय के साथ रहता था। परिजन ने बताया कि वह एसआई भर्ती की तैयारी कर रहा था और प्राइवेट जॉब कर अपना खर्च चलाता था।

कल उसकी लाश कमरे में फांसी पर लटकी मिली। पेंट की जेब से मिले आधार कार्ड से कोतवाली पुलिस ने महिदपुर पुलिस की मदद से परिजन को सूचना दी। परिजन ने बताया कि कैलाश से होली पर छोटे भाई विशाल की बात हुई थी। वह कह रहा था कि साड़ी की दुकान खोलना है। उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसकी जानकारी नहीं है। उसका दोस्त विजय भी कल से परिजन के संपर्क में नहीं आया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *