बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान बीते कई समय से अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं।
अभिनेता की इस फिल्म की रिलीज का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के लिए उत्सुक दर्शकों के लिए मेकर्स ने आखिरकार फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। रविवार को अहमदाबाद में हो रहे आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान आमिर खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित Trailer रिलीज कर दिया गया है।
सामने आए फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान एक ऐसे बच्चे के किरदार में नजर जो बचपन से ही दूसरे बच्चों से अलग हैं,लेकिन उसकी मां उसे हमेशा से प्रोत्साहित करती नजर आई और उसे आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा देती दिखी। वहीं, करीना कपूर रूपा के किरदार में एक अलग ही रूप में दिखाई दी।
गौरतलब है कि इस फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा। यह फिल्म ऑस्कर विजेता अमेरिकी नाटक फॉरेस्ट गंप (1994) का रीमेक है।