मारपीट और रंगदारी केस में थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो अलग-अलग मामलों में पकड़ाए सभी 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रंगदारी और मारपीट के अलग-अलग मामलों में फरार 6 आरोपियों को पंवासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
दरअसल, पहला मामला 29 मार्च 2025 का है। रात करीब ११ बजे फरियादी के घर पर कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय आरोपी बल्लू, मुकंदर और सिकंदर शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए मांगने लगे। फरियादी ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो तीनों ने गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ और मुक्के मारे और फिर पत्थर से हमला कर दिया जिससे फरियादी घायल हो गया था तभी से आरोपी फरार थे।
इसी तरह 8 अगस्त की रात करीब 1.22 बजे फरियादी विजय सोलंकी अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था तभी अरुण गरोसिया, विनोद पिता लाखन गरोसिया और महेश पिता नृसिंह कछावा बाइक से आए और रंगदारी करते हुए विजय सोलंकी और उसके दोस्त से 500 रुपए मांगे लेकिन जब उन्होंने रुपए देने मना किया तो तीनों ने उनके साथ डंडे से जमकर मारपीट की जिसमें फरियादी और उसका दोस्त घायल हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू की।
घर पहुंचे तो पुलिस ने डाल दी दबिश
बदमाशों को पकडऩे के लिए पंवासा पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की दोनों प्रकरण के आरोपी अपने घर पर हैं जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और पहले मामले के आरोपी मुकंदर उर्फ दड़ा पिता बल्लू बंजारा (35), सिकंदर पिता बल्लू बंजारा (39) और बल्लू उर्फ बल्ला पिता देवाजी बंजारा तीनों निवासी भेरूपुरा (ताजपुर) को गिरफ्तार किया।
इसी तरह दूसरे प्रकरण में रंगदारी करने वाले अरुण पिता अमरसिंह गरोसिया (20), विनोद पिता लाखन गरोसिया (22) और महेश पिता नृसिंह कछावा (20) तीनों निवासी शंकरपुर को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।









