Advertisement

टंकी पर चढ़ी महिला कर्मचारी प्रताडि़त करने के आरोप लगाए

सूचना पर पहुंची पुलिस, सुरक्षित नीचे उतारा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लालपुर स्थित शासकीय ज्ञानोदय स्कूल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गई। उसने विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या पर प्रताडऩा का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला कर्मचारी को नीचे उतारा।

दरअसल, शासकीय ज्ञानोदय स्कूल का संचालन अनुसूचित जाति विकास विभाग करता है। यहां अंशकालिक दैनिक श्रमिक के रूप में सुनीता परमार निवासी केसरबाग कार्यरत है। विद्यालय के पास स्थित 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर सुसाइड का प्रयास किया।

Advertisement

सुनीता परमार ने बताया वह वर्ष 2009 से स्कूल में अंशकालिक दैनिक श्रमिक भृत्य के पद पर कार्यरत है। उसने आरोप लगाया प्रभारी प्राचार्या संध्या शर्मा उसे प्रताडि़त कर रही है, उसका 8 दिनों का वेतन काट लिया और उसे स्कूल से हटाकर छात्रों के छात्रावास में पदस्थ करने को कहा है, जबकि सुनीता परमार का कहना है कि बीमारी के चलते वह होस्टल में काम नहीं कर सकती, उसे स्कूल में ही रखा जाए। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य संध्या शर्मा से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

इनका कहना
महिला कर्मचारी को कहीं और ड्यूटी पर भेजा जा रहा था इसलिए नाराज होकर वह ऊपर चढ़ गई थी। उसे पहले सावधानीपूर्वक नीचे उतारा और प्रभारी प्राचार्य से बात करवाई। प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि उसे वापस जहां काम करती है, वहीं पर रखा जाएगा। अगर हमारे पास लिखित शिकायत आती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-कमल निगवाल
टीआई, थाना नागझिरी

Advertisement

Related Articles