Advertisement

दो युवतियों को उज्जैन में बेचने का आरोप

उज्जैन। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से 23 साल और 18 साल उम्र की दो युवतियों को उज्जैन जिले में लाकर बेच देने और इनमें से एक युवती की घट्टिया थाना क्षेत्र के भान बड़ोदिया में शादी करवाने का मामला संज्ञान में आया है। इस प्रकरण में भान बड़ोदिया वाली युवती खुद ही थाने पहुंची थी, उसने पति पर मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने युवती के माता-पिता से संपर्क किया और उसे उन्हें उज्जैन बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया है। दोनों ही युवतियोंं के मामले में जांच छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र से 18 साल की एक युवती व उसकी मठपारा की 23 साल की सहेली वेटर का काम करती थी। इनकी मुलाकात अंबिकापुर की अलका और धनी कुजूर से हुई। दोनों ने ही युवतियोंं को अच्छा काम दिलाने का लालच दिया और इसके बाद उज्जैन ले आए। यहां दो अन्य साथी नितेश कुजूर और अशोक के साथ मिलकर इनमें से एक युवती का भान बड़ोदिया में विवाह करा दिया, जबकि दूसरी के मामले में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जिस युवती का भान बड़ोदिया में विवाह करवाया वह 4 दिन पहले घट्टिया थाने पहुंची थी। टीआई करण खोवाल ने बताया युवती ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे लेकिन वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहती थी। वह अपने माता-पिता के पास जाना चाहती थी, लिहाजा उन्हें बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। यदि इस प्रकरण में युवतियोंं को बेचने या उनके अपहरण जैसा कोई अपराध हुआ भी है तो छत्तीसगढ़ पुलिस जांच करेगी।

Advertisement

Related Articles