3 साल बाद पकड़ाया बैंक मैनेजर के घर चोरी करने वाला आरोपी

उसका एक साथी हत्या के मामले में रतलाम जेल में बंद, आरोपी से 3 लाख के आभूषण बरामद, पत्नी को दे दिए थे जैवर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर रोड पर स्थित शहर की हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले बैंक मैनेजर के यहां करीब तीन साल पहले चोरी की सनसनीखेज वारदात करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका दूसरा साथी हत्या के आरोप में रतलाम जेल में बंद है। पुलिस उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

दरअसल 2 फरवरी 2022 को इंदौर रोड स्थित 12 मंजिला शिवांश एलीगेंसी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर ए-२०१ में रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जयचंद जैसवार के सूने घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना के समय मैनेजर बैंक गए थे, जबकि उनकी पत्नी एकता मंछामन कॉलोनी स्थित मायके गई थी। चोरों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोडक़र लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए थे। सीसीटीवी कैमरों में बदमाश मास्क पहनकर घर में घुसते और वारदात करके जाते दिखे थे। पुलिस चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करती रही लेकिन सुराग नहीं मिलने पर कुछ महीने पहले ही खात्मा काट दिया गया था।

हुलिये से हुआ शक, संदिग्ध से पूछताछ की तो खुलासा
शुक्रवार को प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है। उसे थाने लाकर पूछताछ की तो चोरी का पता चला। आरोपी ने अपना नाम योगेश पिता फतेसिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम कई फरखोदा तहसील देपालपुर जिला इंदौर बताया है। फुटेज से मिलान करने पर उसका हुलिया भी मिल गया। योगेश ने बताया कि उसने वारदात को अपने एक साथी के साथ अंजाम दिया था। उसका यह साथी छह महीने से रतलाम जेल में हत्या के मामले में बंद है। पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उससे पूछताछ करेगी। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील बताया कि केस पुराना होने से इसमें खात्मा भी कट गया था। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। वारदात के बाद आरोपियों ने आभूषण आपस में बांट लिए थे। योगेश ने अपने हिस्से के आभूषण पत्नी को पहनने के लिए दे दिए थे। यह जब्त कर लिए हैं। इनकी कीमत तीन लाख रुपए है। दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

close