Advertisement

बुजुर्ग महिला के जेवरात ठगने वाला आरोपी भोपाल से पकड़ाया

उज्जैन। जीवाजीगंज क्षेत्र में 9 अक्टूबर को एक 75 वर्षीय वृद्धा से झांसा देकर टॉप्स और मंगलसूत्र ठगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घटना के वक्त 9 अक्टूबर को कामदारपुरा निवासी मंगलाबाई राठौर (75 वर्ष) घरों में काम निपटाकर लौट रही थीं। कमरी मार्ग पर वह कुछ देर आराम करने बैठी तो उस वक्त दो युवकों ने उसे बातों में उलझा कर विश्वास में लिया और गहने ठग लिए। आरोपियों में एक युवक ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर वृद्धा को मदद का भरोसा दिया और कहा कि वे पहले भोजन कर लेते हैं। दोनों युवकों ने वृद्धा को ऑटो रिक्शा में बैठाकर बड़ा पुल क्षेत्र ले गए। वहां गहने की जांच के बहाने वृद्धा से टॉप्स और मंगलसूत्र उतरवा लिए। उन्होंने वृद्धा से कहा कि वे इन गहनों को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा दिलाएंगे। इसके बाद, उन्होंने महिला को दूसरे ऑटो रिक्शा में बैठाकर गोपाल मंदिर क्षेत्र में छोड़ा और खुद गहनों के साथ फरार हो गए।

जीवाजीगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे सामने आ गए थे। इस आधार पर पुलिस को घटना में भोपाल के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली। टीम ने भोपाल से विजय पिता पूनमचंद निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार किया। जबकि उसका साथी राजू पिता सत्यनारायण (निवासी शिवपुरा फाटक, नागदा, जो फिलहाल भोपाल में रहता है) फरार है। ठगे गए गहने फरार आरोपी राजू के पास हैं और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी विजय को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

Related Articles