क्रेडिट कार्ड से बुजुर्ग को चपत लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By AV NEWS

बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर 5.97 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। एमपीईबी से सेवानिवृत इंजीनियर को क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते पर रिवार्ड पाईंट, केशबैंक देने का झांसा देकर 5.97  लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को राज्य साइबर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

राज्य साइबर पुलिस, जोन उज्जैन की पुलिस अधीक्षक डॉ रश्मि खरया ने बताया कि एमपीईबी से सेवानिवृत इंजीनियर केएल मलिक निवासी ऋषि नगर, उज्जैन को एक को कॉल आया था। कॉल करने वाले ने मलिक को क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते पर रिवार्ड पाईंट व केश बैक देने का झांसा दिया। बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की।

मलिक के मोबाइल नम्बर पर आए विभिन्न ओटीपी भी प्राप्त कर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से एक बार 10 हजार रुपये व एक बार 40 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर खाते से निकाल लिए। क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख 2 हजार 750 रुपये का लोन लेकर आवेदक के एचडीएफसी बैंक खाता क्रमांक 4701000001725 में क्रेडिट किए और फिर खाते में उपलब्ध राशि की ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली थी।

इस प्रकार फरियादी के बैंक खाते में उपलब्ध राशि, क्रेडिट कार्ड की लिमिट व क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर फरियादी के साथ लगभग 5 लाख 97 हजार रुपये की ठगी की गई थी। राज्य सायबर पुलिस ने अपराध क्रमांक 52/2023 धारा 419, 420 भादवि व 66 – डी आई.टी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए माह मई 2024 में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया था।

गुजरात व हरियाणा में फरारी काटी

राज्य साइबर सेल की टीम ने इसके तीन साथियों को पकड़ा था तब खबर मिलते ही फैजान मोबाइल बन्द कर फरार हो गया था, इसके बाद इसने गुजरात व हरियाणा में फरारी काटी प्रकरण में आरोपी से ठगी में प्रयुक्त बैंक खाते की पासबुक जब्त की गई। आरोपी द्वारा पकडे जाने व साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से मोबाइल तोड दिया गया था, पुलिस द्वारा टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी फारेन्सिक जांच की जा रही है। आरोपियों द्वारा अन्य लोगो के साथ की गई ठगी के साथ ही बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।

इनका सहरानीय योगदान

ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में राज्य सायबर पुलिस की डीएसपी लीना मारोठ,निरीक्षक आरडी कानवा, निरीक्षक अमित परिहार, निरीक्षक देवराज सिंह रावत, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय, महिला आरक्षक तृप्ति लोधी, आरक्षक कमल सिंह वरकडे, सुनील पंवार, महिला आरक्षक रजनी निंगवाल व महिला आरक्षक सोना सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

ठगी के रुपए से अय्याशी

राज्य सायबर पुलिस ने करीब ३ पहले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी की लगातार तलाश की। राज्य सायबर पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर चंदौसी जिला संभल (उप्र) के सिकरी गेट से मो. फैजान पिता मो. इस्लाम को गिरफ्तार कर न्यायालय, इंदौर पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया।

आरोपी फैजान ने अपना मोबाइल नम्बर व बैंक खाता अपने साथी विवेक तोमर व लवी को कमीशन पर देना और एक खाता पुलिस द्वारा बंद करवाने पर दूसरा बैंक खाता खुलवाकर ठगी हेतु उपयोग में देना बताया। इसके बदले कमीशन प्राप्त करना व उसी पर अय्याशी करने की बात भी कबुली है।

Share This Article