मॉनिटरिंग न होने पर निगमायुक्त नाराज़, जोन दो और एक के अधिकारियों का भी वेतन काटने का निर्देश
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन शहर की स्वच्छता के लिए रोज साइकिल से दौरा कर रहे निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने अब अफसरों की लापरवाही पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह जोनल अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी पर गाज गिरी। कुल तीन अफसरों का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया है। निगमायुक्त सिंह गुरुवार सुबह फाजलपुरा क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले तो गंदगी देख भड़क उठे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा इसका मतलब है मॉनिटरिंग ही नहीं हो रही है। सफाई कार्य पर मॉनिटरिंग नहीं रखने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी उमाशंकर शर्मा का एक माह का वेतन काटने का निर्देश दिया और जोन 2 के जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर और जोन 1 के उपयंत्री गोपाल बोयत का 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही निगमायुक्त ने हिदायत दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति न करें।