युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति अटैच, ED का एक्शन

ऑनलाइन सट्टेबाजी 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निर्देशालय (ED) ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली. जिन सेलिब्रिटिज की संपत्ति अटैच की गई है, उनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा सरीखे बड़े नाम शामिल है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किसकी कितनी संपत्ति जब्त

युवराज सिंह- 2.5 करोड़
रॉबिन उथप्पा- 8.26 लाख
उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़ (ये संपत्ति इनकी माँ के नाम पर थी..)
सोनू सूद- 1 करोड़
मिमी चक्रवर्ती- 59 लाख
अंकुश हजारा- 47.20 लाख
नेहा शर्मा- 1.26 करोड़
ED की आज की इस कार्रवाई में 7.93 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है. इससे पहले भी इसी मामले में ED ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ तो सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. अब तक ईडी 1x बेट मामले में कुल 19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है. मामले की जांच जारी है.









