Actor Anupam Kher ने किए बाबा MAHAKAL के दर्शन

By AV NEWS

बॉलीवुड अभिनेता अनुुपम खेर सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे, बाबा गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक कर पंचामृत पूजन किया, वे करीब 10 मिनट तक मंदिर में रहे, इस दौरान उन्होंने कई बार बाबा महाकाल को प्रणाम किया।

दर्शन के बाद कहा कि भगवान ने जो दिया, उसका शुक्रिया करने आया हूं। जो बिन मांगे मिलता है, वो सबसे अच्छा होता है।नंदी हॉल में बैठकर महाकाल का जाप भी किया।

अनुपम खेर ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंदिर में फिल्मों की बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन फिर भी कश्मीर फाइल्स के बाद कुछ फिल्में फ्लोर पर हैं, जो जल्द आने वाली हैं।

Share This Article