हमारे राम की प्रस्तुति ने बनाया रिकॉर्ड

हमारे राम की प्रस्तुति ने बनाया रिकॉर्ड, पुष्पक विमान जैसे सेट साथ लाए थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अभिनेता आशुतोष राणा को मलाल उज्जैन में नहीं बड़ा ऑडिटोरियम
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा को इस बात का मलाल है कि उज्जैन में बड़ा ऑडिटोरियम नहीं है। गुरुवार को उन्होंने नाट्य शो ‘हमारे राम’ की सत्रहवीं प्रस्तुति दी, जिसे देख नाट्यप्रेमी अभिभूत हो गए, जो एक रिकॉर्ड है। दर्शकों ने कहा पिछले 40 साल के इतिहास में इतना प्रभावशाली नाटक नहीं देखा। खास बात यह कि प्रस्तुति के लिए पुष्पक विमान और अन्य दृश्यों के सेट्स तथा म्यूजिक सिस्टम उनकी टीम साथ लेकर आई थी।
हमारे राम नाटक को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि कालिदास अकादमी का मंच छोटा पड़ गया। इससे राणा कुछ निराश नजर आए। प्रस्तुति से पहले ही होटल अथर्व में मीडिया से बात करते हुए एक्टर राणा ने कहा था उज्जैन में बड़ा ऑडिटोरियम बनना चाहिए, जहां 25 हजार से अधिक लोग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देख सके।
नाटक की प्रस्तुति को लेकर राणा इतने संजीदा थे कि उन्होंने स्वयं मंच का पहले अवलोकन किया। प्रस्तुति के दौरान पुष्पक विमान जैसे दृश्य दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। पुष्पक विमान का सेट भी उनकी टीम साथ लेकर आई थी। करीब 150 लोगों की टीम ने प्रस्तुति में अपना योगदान दिया।
15 लाख का खर्च होने का अनुमान:हमारे राम नाटक की प्रस्तुति के लिए आशुतोष राणा और उनकी टीम को करीब 15 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है। टीम एक ट्रक में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और सेट्स लेकर आई थी।
प्रस्तुति ऐतिहासिक रहीसंस्कृतिकर्मी होने के नाते से यह कह सकता हूं कि हमारे राम नाटक की प्रस्तुति ऐतिहासिक रही। लोगों में भी इसे देखने का अपार उत्साह था।-श्रीराम तिवारी, निदेशक विक्रमादित्य शोधपीठ
बड़ा ऑडिटोरियम बने
उज्जैन अब पूरे विश्व पटल पर छा रहा है और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाना चाहिए।-आशुतोष राणा, अभिनेता
रामराज्य कैसे आएगा, सुनिए उनकी जुबानी…










