एटली-कीर्ति भी साथ आए नजर, भस्म आरती में शामिल हुई फिल्म ‘बेबी जॉन’ की स्टार कास्ट
पिछले लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस समय एक्टर फिल्म की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले वरुण धवन ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उसके साथ कीर्ति सरेश और फिल्म के निर्माता एटली में मौजूद थे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
वरुण के साथ दिखी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम
25 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले वरुण धवन ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस विशेष मौके पर वरुण के साथ फिल्म के निर्देशक एटली, उनकी पत्नी और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी मौजूद थीं।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्शन करने के लिए वरुण और एटली दोनों ही सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म की पूरी टीम मंदिर के गर्भगृह के बाहर बैठी हुई है। जहां वे भगवान महाकाल से आशीर्वाद ले रहे है।
एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई
बता दें, फिल्म ‘बेबी जॉन’ एक तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। जिसमें सुपरस्टार विजय नजर आए थे। वहीं, फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था। वहीं, बेबी जॉन का निर्माण एटली ने किया है। जबकि इसका निर्देशन कलीस ने किया है। इसकी एडवांस बुकिंग 23दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक दो करोड़ पांच लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वरुण की फिल्म में सलमान खान का कैमियो
फिल्म रिलीज से पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। बता दें, फिल्म में वरुण धवन के अलावा सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में भी उनकी छोटी से झलक देखने को मिली थी। जिसने दर्शकों के बीच और भी उत्सुकता पैदा कर दी है। वरुण इस फिल्म में एक नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की बात है।