निर्णय: रेलवे ने 29 जोड़ी ट्रेनों में कोच लगाने की स्वीकृति दी
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन हेतु यात्री परेशान हो रहे हैं। स्थिति यह है कि इंदौर-उज्जैन से चलने वाली ट्रेनों में 10 से 15 दिन पहले ही वेटिंग शुरू हो गई है। लोग वेटिंग टिकट लेकर कंफर्म होने का इंतजार करते हैं लेकिन यात्रा वाले दिन तक टिकट कंफर्म नहीं होते।
यात्रियों की मांग और परेशानी के मद्देनजर रेलवे द्वारा इंदौर से चलने वाली 12 ट्रेनों सहित कुल 29 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इंदौर से चलने वालीं ट्रेनें
इंदौर से चलने वाली गाड़ी 20957 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस में तथा 30 नवम्बर तक नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी 20958 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
19 एवं 26 नवम्बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी 20932 इंदौर कोच्चीवेली एक्सप्रेस में तथा 22 एवं 29 नवम्बर को कोच्चीवेली से चलने वाली गाड़ी 20931 कोच्चीवेली-इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
17 एवं 24 नवम्बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी 19337 इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में तथा 18 एवं 25 नवम्बर को दिल्ली सरायरोहिल्ला से चलने वाली गाड़ी 19338 दिल्ली सरायरोहिल्ला इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस में तथा 17 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
21 एवं 28 नवम्बर को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस में तथा 24 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
19 एवं 26 नवम्बर को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12923 डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस में तथा 20 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा ।
30 नवंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 इंदौर-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस में तथा 18 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 मुम्बई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
17 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस में तथा 19 नवम्बर से
31 दिसम्बर तक यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच लगेगा।
इंदौर से चलने वाली गाड़ी 22944 इंदौर दौंड एक्सप्रेस में एवं 16 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक दौंड से चलने वाली गाड़ी 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
17 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी 19315 इंदौर असरवा एक्सप्रेस में एवं 18 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक असरवा से चलने वाली गाड़ी 19316 असरवा इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त।
26 नवम्बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी 19320 इंदौर वेरावल एक्सप्रेस एवं 27 नवम्बर को वेरावल से चलने वाली गाड़ी 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
23 एवं 30 नवम्बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस तथा 24 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा। १७ अन्य टे्रनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।