चांदी के रथ में निकले आदिनाथ, लगे जयकारे

By AV News
xr:d:DAGBcfnBDlQ:3,j:2830936166528941004,t:24040409

प्रभु का जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महोत्सव का छाया उल्लास, सजे-धजे परिधान में निकला महिला मंडल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन  जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ प्रभु का जन्मकल्याणक जैन समाज ने उत्साहपूर्वक मनाया। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संयोजन में रथयात्रा निकली। जिसमें प्रभु आदिनाथ को चांदी के रथ में विराजमान किया तो जुलूस के आगे जिन शासन ध्वज एवं सजे धजे परिधान में महिला मंडल चल रहे थे। समापन पर धर्मसभा हुई और फिर रंगमहल धर्मशाला में समाजजनों का साधर्मिक वात्सल्य आयोजित हुआ।

महोत्सव में पावन निश्रा गणिवर्य श्री अक्षत रत्नसागरजी आदि ठाणा, साध्वी दमिता श्रीजी, चारु धर्मा श्रीजी, मुक्ति दर्शना श्रीजी, पूर्णिता श्रीजी, सम्यक दर्शन श्रीजी आदि ठाणा की रही। युवक महासंघ के प्रदेश सचिव रितेश खाबिया ने बताया कि रथयात्रा श्री विजय हीर सूरिश्वरजी बड़ा उपाश्रय खाराकुआ से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री सिद्ध चक्र आराधना केसरियानाथ तीर्थ खाराकुआं पेढी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। समाजजनों ने जय जय श्री आदिनाथ, आदिनाथ के जयकारे लगाए। धर्मसभा में गुरुदेव अक्षत रत्नसागरजी ने प्रभु आदिनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजजनों को धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि जो सदमार्ग प्रभु ने बताया उस पर चलने की कोशिश करना हमारा धर्म है।

स्वागत उदबोधन महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा ने दिया। रथयात्रा लाभार्थी स्व. लक्ष्मीदेवी अनूपकुमार अनिल कुमारजी पावेचा श्री भैरव सिल्वर गोल्ड एंड डायमंड परिवार थे। बहुमान भी महासंघ की ओर से किया गया। जुलूस में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक पारस जैन, जयंतीलाल जैन तेलवाला, नरेंद्र जैन दलाल, विनोद बरबोटा, अजेश कोठारी, नरेंद्र बाफना, संजय जैन, अभय जैन भैया, प्रसन्न जैन, प्रकाश गांधी, रितेश खाबिया, अनिल कंकरेचा, राजेश पटनी, हेमंत पावेचा, नवीन गिरिया, महासंघ शहर अध्यक्ष राहुल सर्राफ, नितेश नाहटा, ललित कोठारी, संजय जैन, मनीष कोठारी लाला, जितेंद्र रूनवाल, जयेश सेलवाडिया, सुनील जैन, विजय जैन, रजत मेहता, संजय कोठारी, अशोक चत्तर, दिलीप मेहता, संजय गिरिया, देवेंद्र कोठारी, प्रमोद जैन, राजेश जैन राजू, सौरभ जैन, अमित भंसाली, अंकित चोपड़ा, विमल भंडारी सहित सैकड़ों समाजजन वरिष्ठ एवं महिला मंडल उपस्थित रहे। सभा का संचालन डॉ. राहुल कटारिया ने किया। आभार राहुल सर्राफ ने माना।

Share This Article